नई दिल्ली। प्रसिद्ध शास्त्रीय और लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी में है। मैथिली को दरभंगा जिले के किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है। मौजूदा विधायक मिश्री लाल यादव को एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अपने गृह क्षेत्र से लडऩा चाहेंगी।
पिछले दिनों भाजपा के नेताओं से मुलाकात के बाद लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से बिहार विधानसभा का चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। यहां नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति देने आईं मैथिली ने कहा कि उनका उनके गृह क्षेत्र से अलग ही जुड़ाव है और अगर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वहां से करेंगी तो वह बहुत कुछ सीख सकेंगी। मैथिली ने पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके चुनाव लडऩे की अटकलें लगाई जा रही हैं।


Leave a Comment