Report Ring desk
रामनगर । ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली के बंद मीटर को उतारने गए बिजली कर्मी के साथ दुकानदार ने मारपीट कर दी। सूचना पर जेई सहित अन्य विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता कुरबान अली ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर दुकान नंबर 29 में रूख्सतद्दीन अंसारी की दुकान पर बिजली कर्मी गए थे। दुकान पर साल 2018 के बिजली बिल का 28 हजार 672 रुपये बकाया था।
इस कारण दुकान की बिजली काट दी गई थी। सोमवार को विद्युत कर्मी मोबीन निवासी खताड़ी दुकान से बंद पड़े मीटर को उतारने के लिए गया था। मीटर उतारने के दौरान दुकानदार ने उससे मारपीट कर दी।