देहरादून। जौनसार बावर शिल्पा चौहान ने यूपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 188वीं रैंक हासिल की है। वह जौनसार बावर की पहली महिला आईएएस अधिकारी होंगी।
यह भी पढ़ें: सिर पर पिस्तौल सटाकर ट्रिगर दबाने के खेल में चली गोली, बीएससी के छात्र की मौत
देहरादून के त्यूनी में ग्राम शेडिया निवासी 23 वर्षीय शिल्पा चौहान ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 188वीं रैंक हासिल की है। शिल्पा चौहान की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई।
इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके ठियोग व बिलासपुर से कक्षा 10 और 12 वीं की पढाई की। इसके बाद उन्होंने स्नातक डीएवी से करने के बाद दिल्ली से एक साल कोचिंग की। उन्होंने पहले ही प्रयास में परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके पिता राजेंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना में सेवारत हैं। आजकल वह दिल्ली में तैनात हैं। उनकी माता संगीता चौहान गृहणी हैं।


