Report ring desk
हल्द्वानी। राज्य सरकार की एसओपी जारी होने के बाद आज से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छठी से नौवीं कक्षा तक की भी पढ़ाई शुरू होनी है। एसओपी देर से जारी होने का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उन्हें तैयारी के लिए समय नहीं मिला है। ऐसे में अधिकांश स्कूल सोमवार से पढ़ाई शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह बाद ही सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी।