रुद्रपुर। श्रवण कुमार जैसे बेटे मुश्किल से मिलते हैं। तभी इस बात पर शायद ही कोई विश्वास करेगा कि कोई बेटा अपनी मां को पालकी में बैठाकर बैठा कर चार धाम की पैदल यात्रा कराने निकला है। मगर यह सच है, बदायूं के दो भाई अपनी मां को कंधे पर बैठाकर चार धाम की यात्रा पर निकले हैं।
आज के दौर में लोग मां-बाप को वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं और अपने साथ रखने में बोझ समझते हैं। वहीं बदायूं निवासी धीरज और तेजपाल अपनी माता राजेश्वरी को चार धाम की यात्रा करने के लिए पालकी में बैठाकर पैदल यात्रा पर निकले हैं।
बदायूं जिले के ग्राम नूरपुर गांव के रहने वाले धीरज और तेजपाल अपनी माता राजेश्वरी के लिए श्रवण कुमार बने हैं। दोनों अपनी माता को पालकी में बैठाकर चारधाम यात्रा करा रहे हैं। दोनों भाइयों ने अपनी माता के लिए पालकी बनाई और उसमें बैठाकर अपने कंधों पर उठाकर पैदल चार धाम यात्रा करा रहे हैं। धीरज कुमार ने बताया कि कई वर्ष से हम कांवड़ लेकर आ रहे हैं। एक बार मन में विचार आया की मां को चार धाम की यात्रा कराएंगे।
भाई तेजपाल से मन की बात बताई तो भाई तेजपाल ने कहा कि भैया मैं इंटर परीक्षा पास कर लूं तब करेंगे। मैंने ईश्वर से प्रार्थना की कि मेरा भाई पास हो जाए, भगवान ने उसे पास कर दिया तो दोनों भाइयों ने मां को घर से लेकर 18 फरवरी को निकल पड़े। आठ मार्च को हरिद्वार पहुंचे। उसके बाद आगे की यात्रा प्रारंभ की। मां को चार धाम की यात्रा कराकर शनिवार को देर रात को सुल्तानपुर पट्टी पहुंचे और अयोध्या धाम के लिए यात्रा निकल पड़े।