अल्मोड़ा। ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित हुई रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में रोडवेज बस वर्कशॉप में खड़ी कई बसों को टक्कर मारती चली गई, तभी वहां काम कर रहे एक सफाई कर्मी की बस की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बागेश्वर डिपो की खराब बस को लेकर चालक वर्कशॉप जा रहा था। बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित हो गई। ब्रेक फेल होने पर रोडवेज बस ने वर्कशाप में खड़ी कई बसों को टक्कर मार दी। तभी वर्कशाप में बसों की सफाई कर रहे अल्मोड़ा के एनटीडी बाल्मीकि बस्ती निवासी विकास बस की चपेट में आ गए। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को दिल्ली से बागेश्वर की ओर जा रही रोडवेज की बस (संख्या यूके-07- ए-4441) माल रोड पर खराब हो गई। बस को आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए डिपो की ओर एक चालक भेजा गया। चालक बस को लेकर वर्कशॉप के पास पहुंचा तो उसने पहले बस को आईएसबीटी गेट से टकराया। बाद में अंदर खड़ी चार पांच बसों पर भी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बस के पीछे सफाई कर रहा सफाई कर्मचारी विकास उर्फ विक्की (36) पुत्र स्व. शिवचरण निवासी वाल्मीकी बस्ती बस का टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।


Leave a Comment