Uttarakhand DIPR
UKPSC

उत्तराखण्ड में पीसीएस के 224 पदों पर निकली नियुक्तियां, जानें कहां कितने रिक्त पद

खबर शेयर करें

Report ring Desk

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के 224 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 रखी गई है।

इससे पूर्व साल 2016 में पीसीएस के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। रिक्त पदों की स्थित इस प्रकार से है-

– पुलिस उपाधीक्षक -10 पद
– वित्त अधिकारी (वित्त विभाग)- 18 पद
– सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी -11 पद
– सहायक निदेशक उद्योग 17 पद
– जिला पूर्ति अधिकारी (खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग)- 4 पद
– उप संभागीय विपणन अधिकारी (खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग) 3 पद
– खंड विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग)- 28 पद
– सहायक निबंधक (सहकारिता गन्ना एवं चीनी विभाग) – 7 पद
– सहायक श्रमायुक्त (श्रम विभाग)- 2 पद
– सहायक निदेशक कारखाना, ब्वायलर (श्रम विभाग)- 4 पद
– सहायक गन्ना आयुक्त (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग)-1 पद
– उपशिक्षा अधिकारी स्टाफ आफिसर (शिक्षा विभाग) -31 पद
– सहायक निदेशक, मतस्य- 3 पद
– सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा विभाग)- 4 पद
– जिला पर्यटन अधिकारी (पर्यटन विभाग)- 1 पद
– प्रचार अधिकारी(पर्यटन विभाग)- 1 पद
– सहायक निदेशक (कृषि विभाग)- 3 पद
– सहायक निदेशक (सांख्यिकीए कृषि विभाग)- 1 पद
– सहायक निदेशक, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, केंद्र प्रभारी कृषि सेवा श्रेण-दो-1 पद
– सहायक निदेशक (रसायन) कृषि विभाग- 2 पद
– सहायक निदेशक उद्यान (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)- 2 पद
– खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)-3 पद
– उद्यान विकास अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)-20 पद
– पौध सुरक्षा अधिकारी(उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)- 3 पद
– मशरूम विकास अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)- 2 पद
– सहायक निदेशक रसायन (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)-1 पद
– सहायक निदेशक वनस्पति विज्ञान (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)-4 पद
– सांख्यिकी अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)- 1 पद
– सूचना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)- 12 पद
– परिवहन कर अधिकारी-एक(परिवहन विभाग)- 5 पद
– बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) -19 पद शामिल हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top