जयपुर। राजस्थान उत्तराखण्ड सभा की ओर से नववर्ष में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे गए। उत्तराखण्ड सभा के संयोजक नरेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष बीएस रावत की अगुवाई में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर और कंबल वितरित किए गए।
उत्तराखण्ड सभा के संगठन मंत्री आनंद पांडे ने बताया कि सभा की ओर से इस माह में 2-3 कैंप और लगाए जाएंगे। सड़कों, मंदिरों के बाहर और स्टेशनों पर रह रहे जरूरतमंदों के लिए इसी तरह के कैंप लगाकर लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे जिससे इन जरूरतमंदों को सर्दी से बचाया जा सके।
सभा के महासचिव प्रहलाद अधिकारी ने बताया कि सभा सर्दियों में हर साल गर्म वस्त्र वितरित करती आई है। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष जगदीश भट्ट, बीना पंत, गोदावरी कांडपाल, रीता पांडे, कान्ता सिंह कोरंगा, ललित शर्मा, कुलदीप सिंह नेगी, प्रदीप तरारी, हंसा पांडे, रमेश रावत, पूरन सिंह रावत, ब्रजमोहन नेगी, राजवीर जीना, देवेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दया कृष्ण कांडपाल, कला रावत खोलिया, दीपा बोहरा, अनिता सिंह, नीरज जोशी, धीरज नेगी, त्रिलोक ङ्क्षसंह, उदय रावत, अर्जुन सिंह, नवीन जोशी, विक्रम भंडारी, मोहन सिंह, हरीश आर्या, गौरव पाठक, दिनेश सिंह, विक्रम रावत, लतिका थलियाल, नरेंद्र बिष्ट शामिल हुए।