Uttarakhand DIPR
Rain jpg

कुमाऊं में आफत बनी बारिश, कई सडक़ें बंद, दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मंडल में तेज बारिश से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई जगहों पर मलबा आने से लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं मलबा आने से लगभग 140 सडक़ों पर यातायात बंद पड़ा है। चम्पावत जिले के लोहाघाट में दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। तेज बारिश से हुई तबाही के बाद कई गांवों में बिजली, पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ढोरजा गांव में तेज बारिश के चलते एक गौशला क्षतिग्रस्त हो गया। गौशाला में काम कर रही एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र में मटियानी में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मकान के मलबे से दो बच्चों समेत तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। लोहाघाट क्षेत्र में 11 मकानों को नुकसान पहुंचा है जिला प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षकों को जांच के निर्देश दिए हैं।

पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के मनगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश से छह मकान और एक पंचायत घर क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

वहीं अल्मोड़ा जिले में एक व्यक्ति के बरसाती नाली में बहने से मौत हो गई। अल्मोड़ा तहसील के थिकलना गांव का एक बुजुर्ग व्यक्ति दान सिंह बरसाती नाला पार करते समय उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

नैनीताल जिले में 57 सडक़ें बंद पड़ी हैं। भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाइवे को सुरक्षा के लिहाज से पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। वाहनों को भवाली-रामगढ़ मार्ग से भेजा जा रहा है। वहीं धारी तहसील में तीन आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है।

तेज बारिश के चलते कई सडक़ों में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। अल्मोड़ा में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, एक स्टेट हाईवे और सात ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। डोबाचौसली, द्वारसों- काकड़ीघाट, ताड़ीखेत- ऊनी मोटर मार्ग, धौलादेवी- खेती, पोखरी- बैगरिया, खूट- धामकस- बसर, अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, घाट-पनार नेशनल हाइवे के पनुवानौला के पास मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। खैरना- रानीखेत- मोहन स्टेट हाइवे भी बारिश के चलते बंद हो गया है। इन राजमार्गो को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से जेबीसी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को मदद देने के निर्देश दिए हैं।

गौला पुल के किनारे का पुस्ता टूटा, यातायात बंद

भारी बारिश के चलते गौला पुल के किनारे का पुस्ता टूटकर नदी में गिर गया, जिससे गौला पार, सितारगंज, टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण पुल खतरे की जद में आ गया है। पुल पर यातायात को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुल के मौजूदा हालात को देखते हुए आज एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारी पुल का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

 

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top