Report ring desk
देहरादून। अगले 24 घंटे में दून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है, जबकि मंगलवार और बुधवार को दून, टिहरी, पौड़ी , नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। बारिश के चलते कई जगह मलबा आने से सड़कें भी बंद हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटे में जहां देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है, वहीं मंगलवार और बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। सात जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत में भारी बारिश की संभावना है।

