नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ कुलियों की डे्रस में सिर पर सामान उठाए नजर आए। राहुल गांधी ने गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जाकर कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिर पर सूटकेस रखकर कुलियों के साथ अपने सिर पर सूटकेस भी रखा। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर उनके काम की कठिनाइयों को तस्वीरों और वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार स्थित रेलवे स्टेशन गए और वहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की और कुलियों के कपड़े पहनकर सिर पर सूटकेस रखे दिखाई दिए। बीते माह एक वायरल वीडियो में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी। कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी का एक खास अंदाज नजर आया। राहुल गांधी कुली की ड्रेस में सिर पर सूटकेस रखे नजर आए।
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग के क्षेत्र में बाइक मैकेनिक वर्कशॉप में मैकैनिकों से मिलने के लिए पहुंच गए थे। यहां उन्होंने उनकी समस्याओं पर बात की और इसके साथ ही खराब मोटरसाइकिल के मरम्मत करने का प्रयास भी किया था। राहुल गांधी कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में धान भी रोपाई में भी शामिल हुए थे। उन्होंने पानी में उतरकर अपनी पैंट को घुटनों तक ऊपर किया और किसानों के साथ खेत में काम करते नजर आए थे। यही नहीं इससे पूर्व राहुल गांधी एक ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने की कोशिश करते दिखे। उन्होंने ट्रक की सवारी की। उन्होंने पंजाबी ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का ट्रेवल किया था।


Leave a Comment