-राजकीय इंटर कालेज गौचर और नंदा सैंण के बच्चों ने पोस्टरों के साथ निकाली जनजागरूकता रैली
Report ring Desk
चमोली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज गौचर और राजकीय इंटर कालेज नंदा सैंण में सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति के लिए जनजाग्रति अभियान चलाया गया। दो दिवसीय अभियान में राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, अध्यापकों व बच्चों ने पोस्टरों और बैनरों के साथ रैली निकालकर सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति अभियान चलाया।
मालूम हो कि उत्तराखंड में एक सितंबर से पंद्रह सितंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निधि की ओर से सड़क सुरक्षा, सड़कों पर वाहन चलाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत हर जिले और ब्लॉक स्तर पर पैरालिगल वालियंडरो को प्रेरित किया गया है। इसी के तहत चमोली जिले के नौटी गांव की सरिता सुगडियाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निधि के निर्देश पर इस अभियान को प्रारंभ किया। दो दिवसीय अभियान में बुधवार को 56 और गुरुवार को 227 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पैरालिगल वालियंडर सरिता सुगडियाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निधि के निर्देश पर पैरालिगल वालियंडर देवंती देवी, सुरेन्द्र सिंह, गुड्डी बर्थवाल, मीना देवी, किरन देवी के मार्गदर्शन में बच्चों के साथ रैलियां निकालकर जन जागृत अभियान चलाया।