उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 100 में से 100 नंबर प्राप्त किये हैं। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89 .14 बच्चे पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।