By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जनदिवस यहाँ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केसिंगा नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 16 से 22 सितम्बर तक मोदी जन्म-सप्ताह का विशेष आयोजन कर नगर में साफ़-सफ़ाई सहित विभिन्न लोकोपकारी कार्यों को अंज़ाम दिया जा रहा है।
जन्म-सप्ताह की शुरुआत में 16 सितम्बर को नगर भाजपा अध्यक्ष प्रशान्त बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा केसिंगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर वहां चिकित्साधीन रोगियों का हालचाल पूछा गया, उन्हें फल वितरित किया गया एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी।
जन्मदिन के मौके पर आज 17 सितम्बर को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गौरीशंकर मन्दिर जाकर भगवान की पूजा-अर्चना की गयी एवं मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की गयी।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा कालाहाण्डी ज़िला परिषद अध्यक्ष नमितारानी साहू, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रशान्त बनर्जी, पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष सत्यव्रत दाश, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सरिता सिन्दूर तथा पिन्टू पटेल जैसे प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।