अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन गुलदार के हमलों की वारदातें सामने आ रही हैं। आज सुबह(मंगलवार) पूर्वी पोखरखाली के पॉश इलाके में एक मकान के बाथरूम में तेंदुआ घुस गया। बाथरूम के अंदर गुलदार दिखने पर किराएदार ने बाथरूम का दरवाजा बन कर दिया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। इसके बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी पोखारखाली में पंकज तिवारी का मकान में किरायेदार सुरेश कुमार रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात में करीब 1:30 बजे कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे तो उनकी नींद खुल गई। उन्होंने बाहर आकर देखा तो कोई नहीं दिखा। उसके बाद कुत्तों का भौंकना भी बंद हो गया और वे कमरे में जाकर सो गए। लेकिन कुछ देर बाद फिर से कुत्ते भौंकने लगे तो उन्होंने बाहर जाकर देखा तो लगा कि कहीं गुलदार है। घर के पीछे बाथरूम का दरवाजा खुला था, वहां जाकर देखा तो एक कुत्ता खून से लथपथ दिखा। उन्होंने गौर से देखा तो बाथरूम के स्लैब में ही गुलदार भी बैठा था, जिसकी पूंछ लटक रही थी। जैसे ही सुरेश वहां गए तो खून से लथपथ कुत्ता बाहर की ओर भाग गया। कुत्ते के बाहर निकलते ही उन्होंने तुरंत बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।
सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीमें पहुंची और उन्होने बड़ी मशक्ïकत के बाद गुलदार को पिंजरे में डालकर रेस्क्यू सेंटर ले गए। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि पूर्वी पोखरखाली में पंकज तिवारी के मकान में गुलदार घुसने की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किया गया गुलदार 3 से 4 साल का है। उसे उचित उपचार देने के बाद स्वस्थ होने पर दूर उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। इलाके में लगातार गुलदार दिखने से लोगों में भय बना हुआ है।







Leave a Comment