देहरादून। उत्तराखण्ड में समय से पहले ही ठण्ड ने दस्तख दे दी है। राज्य के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित नीती और माणा घाटी में आज सुबह से बर्फबारी जारी है। बर्फ गिरने से इन इलाकों में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। चमोली में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है। वहीं गंगोत्री धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है।
पिछले दो दिन से चमोली जनपद में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नर-नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत के साथ ही नीती और माणा घाटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। कई वर्षों बाद लोगों को अक्तूबर में ऐसी बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
निजमुला घाटी के ईराणी गांव के समीप की चोटियां भी बर्फ से ढकने लगी हैं। गोपेश्वर, पोखरी, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गौचर, गैरसैंण, थराली, देवाल, नारायणबगड़ क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
उधर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश और पहाड़ों की बर्फवारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड का एहसास होने लगा है।


Leave a Comment