ठहरने और भोजन की व्यवस्था करेगा स्वास्थ्य विभाग
बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और सडक़ें खराब होने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने दूरस्थ गांवों में गर्भवतियों को चिह्नित कर उन्हें प्रसव तिथि से 15 दिन पहले तहसील मुख्यालय लाने की योजना बनाई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गर्भवती और तीमारदार के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी कराएगा।
कपकोट क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में बरसात के चलते कई गांवों को जोडऩे वाली सडक़ें बाधित हो चुकी हैं जिससे ग्रामीणों को तहसील और जिला मुख्यालय पहुंचने में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं। दूरस्थ गांवों की गर्भवतियां प्रसव के लिए सीएचसी कपकोट और जिला अस्पताल पर निर्भर रहती हैं। सडक़ों के बाधित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवतियों को चिह्नित करने के लिए आशा कार्यकर्ता और एएनएम को निर्देशित किया गया है। अब तक विभाग ने अगस्त माह तक होने वाले 150 से अधिक गर्भवतियों को चिह्नित कर लिया है। चिह्नित महिलाओं का डाटा एकत्र कर सूची तैयार की जा रही है। ताकि उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए समय पूर्व ही अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।


Leave a Comment