A young lad from Haryana’s Sonepat has topped the UPSC civil services exam. The result declared on Tuesday morning by Union Public Service Commission(UPSC)
Report ring desk
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। इंटरव्यू 20 जुलाई हुए थे। परिणाम मंगलवार सुबह जारी हुआ।
प्रदीप हरियाणा के सोनीपत जिले का निवासी हैं। प्रदीप ने साल 2018 भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी, इसमें उनकी रैंक 260 थी। उस समय वह आईआरएस के लिए चुने गए थे। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के तौर पर दिल्ली में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी।
लेकिन प्रदीप आईएएस अफसर बनना चाहते थे, उन्होंने दोबारा 2019 में परीक्षा दी और पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया।