Report ring desk
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के कोरोना वार्ड से मरीजों के चोरी हुए मोबाइल फोन महिला सफाई कर्मचारी के पास से मिले हैं। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। हालांकि महिला चोरी से इनकार कर रही है।
अस्पताल के कोरोना वार्ड से मरीजों के फोन चोरी हो गए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। छड़ायल निवासी महिला ने तहरीर में कहा है कि उसके पति रमेश सिंह को कोरोना संक्रमण होने पर आठ मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नौ मई को पति का हाल जानने के लिए उसके पिता अस्पताल गए थे। उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। उसी वार्ड में भर्ती मुखानी निवासी भुवन का मोबाइल फोन भी चोरी हो गया था। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा निवासी अस्पताल की सफाई कर्मचारी के कब्जे से दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस महिला कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।
महिला का कहना है कि फोन उसने नहीं चुराए, बल्कि उसने किसी अन्य व्यक्ति से ये फोन खरीदे हैं। पुलिस अस्पताल परिसर से गायब हुए अन्य मोबाइल फोन के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

