अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकास खंड के अंतर्गत कनारीछीना-बिनकू पतलचौरा सड़क मार्ग को अल्मोड़ा व बागेश्वर वन विभाग की ओर से वन अधिनियम के तहत सड़क मार्ग को स्वीकृति मिलने पर यहां के लोगों ने खुशी जताई है।
मालूम हो कि काफी लंबे समय से कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग वन विभाग की स्वीकृति न मिल पाने के कारण अधर में थी। अब वन विभाग की ओर से इस सड़क मार्ग में आने वाले पेड़ों की गिनती की जा रही है। रीठागाडी दगडिय़ो संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया समिति के सदस्यों ने इस सड़क मार्ग के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन को गुहार लगाई थी। चार साल बीतने के बाद अब वन विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है। सड़क मार्ग के लिए वन विभाग की स्वीकृति मिलने पर यहां के लोगों ने खुशी जताई है।