Uttarakhand DIPR
kk

भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे यात्री

खबर शेयर करें

Report ring desk

भारत गौरव ट्रेन से यात्री सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से तीर्थस्थल के दर्शन करवाने के लिए विशेष रूप से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन के लिए अलग-अलग स्टेशन चयनित किए गए हैं। इनमें ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी ललितपुर स्टेशन शामिल हैं। श्रेणी के अनुसार कुल 767 बर्थ होंगी। इसमें सेकंड एसी में 49 सीटें, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर में कुल 648 सीटें हैं।

Hosting sale
18 जनवरी तक चलेगी यात्रा
यह ट्रेन में तीर्थयात्रा आगामी 9 से 18 जनवरी तक चलेगी। इसमें सेकंड, थर्ड एसी और स्लीपर की बुकिंग कराई जा सकती है। यात्रा पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन और बस के माध्यम से स्थानीय भ्रमण भी शामिल है।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग
यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से कराई जा सकती है।

ऐसा रहेगा शुल्क
कोच          प्रति व्यक्ति      प्रति बच्चा (5-11 वर्ष)
सेकंड एसी   42,350         40,800
थर्ड एसी      31,900         30,600
स्लीपर        19,000          17,900

जानकारी के लिए नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
देहरादून –    8287930665, 8650930962
मुरादाबाद – 8285469807
लखनऊ –    8287930913, 8287930908, 8287930906, 8287930902
कानपुर –     8595924298, 82879 30930
झांसी –        8595924291 , 8595924272

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top