Report ring Desk
नई दिल्ली। सकारात्मकता, रचनात्मकता और सदï्भावना पर आधारित समाज के निर्माण के लिए काउंसिल ऑफ रॉयल रुट्स द्वारा दिल्ïली के अंबेडकर नेशनल ऑडिटोरियम में पॉजिटिविटी पर नेशनल लीडरशिप समिट 2021 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिटायर्ड आईएफएस, पूर्व सचिव (विदेश मंत्रालय) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य डॉ. दयानेश्वर मुले के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। नेशनल लीडरशिप समिट में ली रिदम संस्था द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘पाथ टु एनालाइमेंट’ आयोजन रिनी मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
इस अवसर पर डॉ. दयानेश्वर मुले ने बताया कि टीम मूवमेंट ऑफ पॉलिटिवटी सकारात्मकता पर नेशनल लीडरशिप समिट में पॉजिटिव लीडर्स के स्वागत के लिए हम बेहद उत्साहित है। पॉजिटिविटी पर नेशनल लीडरशिप समिट में हम एक ही प्लेटफार्म में सीएसआर, एसडीजी और सोशल इंपैक्ट की झलक देखने को नजर आएगी। यह पॉजिटिवटी फोरम से बिजनेस लीडर्स, सीएसआर फाउंडेशन, इंपेक्ट इन्वेस्टर्स, परोपकारी, क्लाइमेट वॉरियर्स, नौजवान इनोवेटर्स, एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र संघ के निकाय और गैर लाभकारी संगठनों के नेता राष्ट्र निर्माण के एजेंडे पर विचार के लिए हम इस मंच पर एकत्र हुए हैं। हम लोग इस बात पर चर्चा करेंगे कि भारत को किस तरह विश्व गुरु बनाया जा सकें।

