Report Ring Desk
रुद्रपुर। किच्छा के अजीतपुर में वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके गर्दन से सटाकर मारी गयी है। हत्या के पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली सीज करवाने की आशंका को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलभट्टा थाना स्थित ग्राम अजीतपुर निवासी 58 वर्षीय गंगाराम राठौर रविवार रात गांव के किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने वाली जगह पर सो गये थे। रात में किसी ने उसकी गर्दन पर गोली मार कर हत्या कर दी।
सोमवार सुबह गंगाराम का बेटा वहां पहुंचा तो पिता को मृत देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गंगाराम का मिट्टी ट्रैक्टर ट्रॉली सीज करवाने को लेकर गांव में विवाद हुआ था। पुलिस इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।