नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के सभा भवन में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीएसयू दिल्ली मुख्यालय के साथ ही देश में के सभी परिसरों के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भाग लिया। हिन्दी के सामान्य ज्ञान तथा भाषा की जानकारी के लिए वस्तुनिष्ठ लघु तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए। इस प्रश्न पत्र को ऑन लाईन माध्यम सभी परिसरों को प्रेषित किया गया। प्रतिभागियों से प्रश्नों के अतिरिक्त राजभाषा की दृष्टि से राज्यों तथा राज्यों को क ख, ग क्रम में लिखने के लिए पूछा गया और तिमाही रिपोर्ट को लेकर भी प्रश्न पूछे गए।
सीएसयू के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा है कि आम जीवन में हिन्दी के प्रयोग, उसकी लोकप्रियता तथा शुद्धता की दृष्टि से ऐसे आयोजनों से प्रोत्साहन मिलेगा। प्रो वरखेड़ी ने बताया है कि इसके प्रोत्साहन के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, चार हजार तथा तीन हजार रुपए की नगद राशि भी दी जाएगी। 14 से 29 सितम्बर चलने वाले हिन्दी उत्सव में आज के कार्यक्रम का संचालन अकादमी विभाग के उपनिदेशक डा देवानन्द शुक्ल तथा राजभाषा सलाहकार अरुण कुमार विद्यार्थी की देख देख में संपन्न हुआ।
![हिन्दी पखवाड़ा के तहत राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 8 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![हिन्दी पखवाड़ा के तहत राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 9 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![हिन्दी पखवाड़ा के तहत राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 10 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)