Report ring desk
देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 207 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 हो गई है। सोमवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को हरिद्वार में 101 , नैनीताल में 47, देहरादून में 38, पौड़ी में छह, उत्तरकाशी एवं अल्मोड़ा में पांच -पांच, चम्पावत में दो, रुद्रप्रयाग, टिहरी और यूएस नगर के एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
दून अस्पताल में भर्ती एक, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो गई है।