Nirmla

अब 12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया है कि अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब और मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए धन की देवी का आह्वान करने के बाद आयकर में राहत मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। खासकर निम्न मध्यम वर्ग को बजट में कुछ राहत मिल सकती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एलआरएस प्रेषण पर टडीएस की सीमा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। किराए पर टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है। सीतारमण ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की सीमा दो से बढ़ाकर चार साल कर दी गई है। निर्मला सीतारमण ने टीडीएस को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव रखा है। करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि कम से कम 12 लाख रुपये की आय को करों से छूट दी जाएगी। 12 लाख रुपये या उससे कम आय वाले कर्मचारियों पर कोई कर लागू नहीं होगा।

सीतारमण ने 20 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ छोटे मॉड्यूलर नाभिकीय संयंत्रों के शोध एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा की। निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार की योजना भारतीय डाक विभाग को 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ एक बड़े लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलने की है। मंत्री ने लगातार अपना आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय डाक को 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में तब्दील किया जाएगा, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक बनेगा। उन्होंने असम में 12.7 लाख टन क्षमता वाला यूरिया संयंत्र स्थापित करने की सरकार की योजना की भी घोषणा की।

Hosting sale

इसके अलावाए वित्त मंत्री ने निवेश और कारोबार की सीमा बढ़ाने की बात कही। सीतारमण ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ एमएसएमई (सूक्ष्मए लघु और मझोले उद्यमद्) की हमारे निर्यात में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार का 2014 के बाद से लगातार 14वां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ऋण पहुंच में सुधार के लिए एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी कवर बढ़ाएगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के बारे में सीतारमण ने कहा कि केंद्र राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगा।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top