Report ring desk
नई दिल्ली। एक किसान के घर से गोबर चोरी हो गया, सुनने में भले ही अजीब लगे पर छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरिया जिले के एक गांव में दो किसानों का करीब सौ किलो गोबर चोरी हो गया जिसकी रिपोर्ट किसानों ने स्थानीय थाने में लिखाई है।
किसान ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो देखा कि गोबर का ढेर चोरी हो गया है। यह देखकर वह हैरान रह गया जिसकी शिकायत उसने गौत्थान समिति और थाने में दर्ज की।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की है। इसके तहत पशुपालकों से सरकार गोबर खरीदेगी। योजना के तहत पशुपालकों से सरकार दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी।