Report ring desk
रामनगर। उत्तराखंड शिक्षा विभाग नौवीं से 12 वीं तक के सामान्य और ओबीसी बच्चों को निशुल्क किताबें देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए हर ब्लाक से नामों की सूची मांगी जा रही है।
रामनगर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि अब तक अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों को निशुल्क किताबें दी जाती हैं। अब सामान्य बच्चों को भी नि शुल्क किताबें देने की तैयारी हो रही है। मंत्री के अनुसार केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर स्कूलों में रिक्त पदों को भरे जाने के लिए योजना बन रही है।

इसके तहत यदि किसी स्कूल में शिक्षक लंबी छुट्टी जाते हैं तो उनकी जगह योग्यता के आधार पर संबंधित का वाक इन इंटरव्यू कर प्रधानाचार्य को नियुक्ति का अधिकार दिया जाएगा।

