Report ring desk
नैनीताल। नैनीताल के डीएसबी परिसर की बीएससी की छात्रा को ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान मध्य प्रदेश के युवक से दोस्ती हो गयी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गयी। छात्रा ने नैनीताल से मध्य प्रदेश जाकर पब्जी गेम पार्टनर से शादी कर लाइफ पार्टनर बना लिया।
यह मामला तब सामने आया जब गुमशुदगी दर्ज करने के बाद नैनीताल पुलिस युवती की लोकेशन मिलने पर मध्य प्रदेश पहुंची। युवती ने पुलिस के साथ आने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने छात्रा को 10 दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया है।
बताया जाता है कि छा़त्रा उधमसिंह नगर के रहने वाली है। वह डीएसबी परिसर में पढ़ रही थी। परिजनों ने उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार 16 जुलाई को उनकी बेटी नैनीताल में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह नैनीताल में अपनी एक दोस्त के साथ किराए पर रह रही थी।

बीते 16 जुलाई को उनकी बेटी नैनीताल से घर जाने की बात कहकर निकली थी। मगर कई दिन बीतने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची। नाते रिश्तेदारों और दोस्तों से पता करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
मोबाइल फोन की लोकेशन मध्य प्रदेश के रायसेन में मिलने पर कोतवाली एसआई अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ मध्य प्रदेश रवाना हो गए। जहां तलाश के बाद उन्हें युवती मिल गई। अविनाश मौर्य ने बताया कि युवती ने मध्यप्रदेश में अपने प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया है।
एसआई ने बताया कि दो साल पहले पबजी खेलने के दौरान युवती का संपर्क हुआ था। दो वर्ष तक दोनों में बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गयी। शादी का प्लान बनाकर युवक ने युवती को मध्यप्रदेश बुला लिया। जहां अब दोनों विवाह कर चुके हैं।

