Report ring desk
रूद्रपुर। अभिभावक अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनने और सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। मगर यहां एक महिला ने अपने बेटे को चोर बना दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। मां को जेल, जबकि नाबालिग बेटे को सुधार गृह भेज दिया गया है।
रुद्रपुर में गल्ला मंडी स्थित व्यापारी के घर में 5 लाख के सोने के गहनों की चोरी हुई थी। पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुलाबिक, चोरी कूड़ा बीनने वाली महिला ने अपने नाबालिग के साथ मिलकर की थी। दोनों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।
गल्ला मंडी स्थित किराना सामान के थोक व्यापारी पंकज ग्रोवर की पत्नी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। इलाज के लिए वह दिल्ली, देहरादून के चक्कर लगा रहे थे। साथ ही रुद्रपुर स्थित अपने ससुराल में ही रह रहे थे। उनका घर पिछले एक महीने से बंद था। रविवार को उनके दुकान का स्टाफ गोदाम से सामान लेने आया तो गोदाम से सटे मकान का दरवाजे का ताला टूटा देखा। इसका पता चलते ही पंकज भी पहुंच गए और अंदर जाकर देखा तो पांच लाख रुपये के 10 तोला सोने के जेवरात गायब थे।
बुधवार को कोतवाली रुद्रपुर में सीओ आशीष भारद्वाज ने मामले से पर्दाफाश करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला व उसके 14 वर्षीय बालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका नाम शाहजहां उर्फ कुटिया पत्नी स्व. जमीर निवासी ग्राम गंगेवाला, थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश है। वह अपने नाबालिग पुत्र के साथ सुभाष नगर किराए के मकान में रहकर कूड़ा बीनती है।