Report Ring Desk
हल्द्वानी। प्यार में साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद युवक ने कहीं और शादी तय कर ली इस पर प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। काठगोदाम पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा जिले की युवती शहर में रहकर दो साल पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती सहारनपुर (यूपी) जिले के सालहापुर नकुड़ निवासी अंकुश सहगल से हुई। दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी का वादा किया।
आरोप है किदो साल पहले (2019) में युवक ने उसे नैनीताल रोड स्थित एक होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया। युवती ने जब उसे शादी करने के लिए कहा तो वह वादे से मुकर गया। शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने धारा 376 के तहत अंकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।