Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी के पाॅलीशीट स्थित रेलवे लाइन के पास दिल्ली से काठगोदाम आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान एमईएस कर्मी मनोहर चंद्र सती के तौर पर हुई है। लोको पायलट के अनुसार मनोहर ट्रेन के आगे आकर लेट गए थे।
मोहन चंद्र सती एमईएस में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तौनात थे। मंगलवार सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी तभी 55 वर्षीय मनोहर चंद्र सती ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी काठगोदाम पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
सुचना मिलते ही मनोहर चंद्र सती के दामाद विवेक जोशी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक का परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के शिवाली चैबटिया का रहने वाला है। मनोहर ने ट्रेन के आगे आकर जान क्यों दी इसका पता नहीं चल पाया है।


Leave a Comment