Report ring desk
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस दौरान आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। मंत्रीमंडल में फिलहाल कई दिग्गजों को जगह नहीं मिली है जबकि कई नए चेहरों को शामिल किया गया है।
परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ लेने वाले मंत्रियों में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा शामिल हैं।
पूर्व विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन रामदास, पूर्व सीएस विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा नए चेहरे हैं। मंत्रीमंडल में फिलहाल जिन दिग्गजों को जगह नहीं मिली उनमें प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पूर्व शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल और पूर्व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का नाम शामिल है।
![धामी मंत्रीमंडल में नए चेहरे शामिल, कई दिग्गजों की छुट्टी 6 gadhi 2](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/11/gadhi_2.webp)
![धामी मंत्रीमंडल में नए चेहरे शामिल, कई दिग्गजों की छुट्टी 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![धामी मंत्रीमंडल में नए चेहरे शामिल, कई दिग्गजों की छुट्टी 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)