Report ring desk
हल्द्वानी। सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी कर लौट रही युवती से देवलचौड़ में बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। विरोध करने बदमाश ने युवती को धक्का देकर नहर में गिरा दिया। युवती का शोर सुन एक गैराज के कर्मचारियों ने उसे नहर से निकाला। घटना की शिकायत टीपीनगर चैकी पुलिस से की गयी है।
देवलचौड़ खाम में रघुनाथ पुरम में किराये में रहने वाली आंचल सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है। आंचल सोमवार शाम स्टाफ बस से देवलचौड़ चौराहे तक पहुंची। बस से उतरकर वह नहर से सटी सड़क से पैदल ही घर को जा रही थी। देवलचौड़ हाईस्कूल के पीछे खड़े एक युवक ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया । युवती ने विरोध किया तो बदमाश ने उसे धक्का देकर नहर में गिरा दिया। युवती नहर में बहने लगी।

युवती का शोर सुनकर 100 मीटर दूर स्थित फ्रेंडस आटो केयर वर्कशाप के श्रमिक मदद को दौड़े। काफी मशक्कत के बाद उसे नहर से निकाला गया।

