Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2023 11 15 at 20.31.46

सुरंग में चार दिन से फंसे मजदूरों को निकालने के लिए विमान से पहुंची मशीन, परिजनों का टूट रहा सब्र

खबर शेयर करें

 

Report ring desk

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में आए मलबे को हटाने के प्रयास चार दिन से जारी हैं। रविवार सुबह से सुरंग में 40 मजदूर फंसे हुए हैं।  भूस्खलन की एक वजह
निर्माण में लापरवाही बताई जा रही है। सुरंग के जिस संवेदनशील हिस्से में भूस्खलन हुआ वहां उपचार के लिए गार्टर रिब की जगह सरियों का रिब बनाकर लगाया गया है।

सुरंग निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां गार्टर रिब लगाया गया होता तो भूस्खलन नहीं होता। बीते रविवार को निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन हो गया था। इसमें 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं।
इन मजदूरों के परिजनों का सब्र का बाध टूट रहा है। बुधवार को उन्होंने जुलूस निकाला और सुरंग के गेट पर हंगामा किया। श्रमिकों के परिजनों का कहना है कि कंपनी ने जानबूझकर श्रमिकों की जान का खतरे में डाला है। पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया।

उधर सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए हरक्यूलिस विमान से एक मशीन मंगाई गयी है। रेस्क्यू में तेजी के लिए  उत्तराखंड सरकार अब नार्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद ले रही है। रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उस कंपनी से भी संपर्क किया है जिसने थाइलैंड में गुफा में फंसे बच्चों को निकाला था।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top