Report ring Desk
नई दिल्ली। आम आदमी की जेब पर महंगाई का भार बढ़ता ही जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की बड़ी कीमतों में में कोई राहत नहीं मिल पा रही वहीं अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढऩे से आम आदमी को फिर झटका लगा है। घरेलू गैस यानि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है।
दाम बढऩे के बाद दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 999.50 रुपये में बिकेगा। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत शनिवार से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं।
मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में ही वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई थी। एक मई को 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ा दी गई थी जो अब 2355.50 रुपये में मिल रहा है। 5 किलो के एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई।


Leave a Comment