Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से मंगलवार सुबह 5 बजे से कर्फ्यू हटा दिया गया है। जिला अधिकारी वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 8 फरवरी , 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना के दृष्टिगत कानून और शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 के अन्तर्गत बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की गई थी।
आदेश में कहा गया कि बाद में बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील भी दी गई। मौजूदा वर्तमान परिस्थितियों में अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू की जरूरत नहीं है। इसलिए धारा-144 के अन्तर्गत निर्गत कर्फ्यू आदेश दिनांक 20 फरवरी, 2024 को प्रातः 05-00 बजे से समाप्त किया जाता है। उधर सोमवार को बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 2 नामजद उपद्रवी सहित 10 अन्य की गिरफ्तारी की है। अब तक पुलिस 68 उपद्रवियों की गिरफ्तार कर चुकी है।