By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
ओड़िशा सरकार द्वारा गत सप्ताह घोषित -पोष्य स्कूल- अभियान के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के सोलह वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदेश के जिन सोलह विद्यालयों के सर्वांगीण विकास का बीड़ा उठाया है, उनमें कालाहाण्डी ज़िलान्तर्गत केसिंगा स्थित केसिंगा विद्यापीठ भी शामिल है। योजना के तहत उक्त विद्यापीठ को गजपति ज़िले के ज़िलाधीश अनुपम साहा द्वारा गोद लिया गया है, जो कि कभी यहां के विद्यार्थी रह चुके हैं।
ज्ञातव्य है कि पोष्य स्कूल योजना के तहत न केवल विद्यालयों के मूलभूत ढ़ांचे का विकास किया जाना है, अपितु वहाँ के शैक्षिक वातावरण को इतना समृध्द बनाना है कि विद्यार्थी महंगे निजी विद्यालयों का रुख ही न करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी दो दिन पूर्व ही कालाहाण्डी के ज़िलाधीश द्वारा केसिंगा विद्यापीठ को मॉडल विद्यापीठ में तब्दील करने का प्रस्ताव दिया था और तभी से इस परिप्रेक्ष्य में केसिंगा विकासखंड अधिकारी, नगरपालिका प्रशासक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्कूल संचालन समिति एवं विद्यापीठ के पुरातन छात्र तैयारी में जुट गये हैं।
इससे पूर्व भी विद्यापीठ का कायाकल्प करने अनेक पुरातन छात्र आर्थिक अनुदान प्रदान कर चुके हैं। सर्वोपरि विद्यापीठ को अपनाये जाने पर इसके प्रधानाध्यापक प्रसन्न लेंका, रमेश पात्र, विद्यालय संचालन समिति सदस्य सुशान्त महापात्र, हिमांशु शेखर दास, शंकर अग्रवाल, रामकुमार जैन, पुरन्दर भोई, विक्रम बारिक, नवीन भोई, समीर बेहेरा आदि द्वारा अनुपम साहा के प्रति आभार जताया गया है।