Report ring desk
हल्द्वानी। पत्नी से विवाद होने पर युवक ने रविवार दोपहर गौला में छलांग लगा दी। पत्थर में सिर टकराने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया गया है।
दोपहर पौने चार बजे बनभूलपुरा थाने में पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरानगर बाइपास स्थित गौला पुल से नीचे कूद गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस को जांच में पता चला कि एक युवक गौला पुल पर टहल रहा था। इसी बीच उसने गौला में छलांग लगा दी। सिर पत्थरों पर टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहुंचे जवाहर नगर निवासी बबलू ने मृतक की शिनाख्त बेटे विक्की (22 ) के तौर पर की।
पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि कुछ माह पूर्व विक्की ने प्रेम विवाह किया था। वह केमू रोड स्थित एक प्लाइवुड की दुकान पर नौकरी करता था। सुबह पत्नी से विवाद के बाद वह गुस्से में घर से निकाला था।