पिथौरागढ़। डीडीहाट में एक जेसीबी मशीन बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर उसे पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब 12 बजे डीडीहाट तहसील क्षेत्र में बोराबुंगा के सेरा सोनाली क्षेत्र में जेसीबी मशीन हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन अलाईमल से लीमाभाट की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक जेसीबी का नियंत्रण बिगड़ गया।
जेसीबी मशीन करीब 20 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर नाचनी क्षेत्र के भैंसकोट के पंकज शाही की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक पंकज की जान जा चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही भैस्यूड़ी के राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद सिंह दल.बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।







Leave a Comment