Report ring desk
काशीपुर । खुद को गोली मारने वाले रुद्रपुर में परिवहन कर अधिकारी जसवीर सिंह ने इलाज के दौरान बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता को छोड़ गए। उनके दोनों बच्चें कनाडा से दिल्ली आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं।
50 वर्षीय जसवीर सिंह ने बीते दिन मंगलवार की सुबह घर में कनपटी पिस्टल रखकर खुद गोली मार ली थी। गोली जसवीर के सिर में फंस गई थी। आनन-फानन उन्हें एलडी भट्ट अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने सहोता अस्पताल को रेफर कर दिया। वहां से उन्हें दोपहर को दिल्ली गंगाराम अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन सिर से रक्त अधिक निकलने की वजह से उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

काशीपुर रामनगर रोड स्थित सूरज मेडिकल वाली गली निवासी जसवीर को एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चे हायर एजुकेशन की पढ़ाई कनाडा में कर रहे हैं।

