बाजपुर। बाजपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 बाइकों को बरामद किया है। गिरोह ने उत्तराखंड से बाइक चोरी कर यूपी के मुरादाबाद और रामपुर में बेचने की योजना बनाई थी।
रविवार को कोतवाली में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसके लिए अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई बाइक के घटनास्थल से 50-60 सीसीटीवी कैमरे चेक किए और कुछ संदिग्धों की शिनाख्त की गई। शनिवार को हाईवे स्थित लेवड़ा नदी पुल के पास से संदिग्ध पांच युवकों को चोरी की दो बाइकों के संग दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने जिलेभर में 13 से 14 बाइक चोरी करना कबूल लिया। आरोपियों की निशानदेही पर बंद पड़ी फैक्टरी के खंडहर से 11 बाइक बरामद की। चोरी की बरामद बाइकों में तीन बाजपुर, चार दिनेशपुर, एक गदरपुर जबकि पांच बाइक जिले के अन्य क्षेत्रों से चोरी हुई हैं। गिरोह का सरगना संजू कश्यप है। संजू पर यूपी के स्वार जिला रामपुर में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।