WhatsApp Image 2025 02 14 at 20.15.23

भारत 2036 में ओलंपिक मेजबानी के लिए तैयार, राष्ट्रीय खेलों का समापन पर बोले अमित शाह

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने खेलों के महत्व और मोदी सरकार द्वारा किए गए खेल सुधारों पर बात की।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि भारत ने 2036 ओलंपिक की मेज़बानी का दावा किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत ओलंपिक 2036 का आयोजन सफलतापूर्वक करेगा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जब भारत में ओलंपिक होगा, तो उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मेडल जीतकर हमारे तिरंगे को ऊंचा करेंगे।

समारोह में गृहमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने खेलों के क्षेत्र में अपनी अहम पहचान बनाई है। देवभूमि अब खेल भूमि बन चुकी है। धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने देशभर में खेलों में 21वें स्थान से सातवें स्थान तक अपनी स्थिति बेहतर की है। गृहमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और राज्य का नाम रोशन किया।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि भारत ने 2036 ओलंपिक की मेज़बानी का दावा किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत ओलंपिक 2036 का आयोजन सफलतापूर्वक करेगा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जब भारत में ओलंपिक होगा, तो उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मेडल जीतकर हमारे तिरंगे को ऊंचा करेंगे।

Hosting sale

समारोह के अंत में गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों का ध्वज मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को सौंपा, जो आगामी खेलों के मेज़बान होंगे। उन्होंने बताया कि अगले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन मेघालय में होगा, और नॉर्थ ईस्ट के छह राज्यों को भी खेलों के इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top