Report ring Desk
नैनीताल। मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतावनी को देखे हुए नैनीताल जनपद में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल कल यानी 11 अगस्त को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग की ओर से अगले 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
मौसम विभाग की ओर से नैनीताल जिले के समूचे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। बारिश के कारण नैनीताल जिले में नदियों, नालों, गधेरों में तेज जलप्रवाह की संभावना देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष वंदना सिंह ने 11 अगस्त को जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों और आंगनबाडी केन्द्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है।