Report ring desk
हल्द्वानी। सेवानिवृत्त वन दारोगा ने रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। उनका शव रामपुर रोड से सटे जंगल में पेड़ से लटका मिला है।
पुलिस के अनुसार पंचशील कालोनी फेस-2 पीलीकोठी निवासी 66 वर्षीय आनंद लाल शाह पुत्र भगवत लाल शाह छह साल पहले वन विभाग से बतौर दारोगा सेवानिवृत्त हुए थे। बुधवार की सुबह वह साइकिल लेकर घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी थी।
ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि दोपहर में उन्हें एक शख्स के पेड़ से लटकने की सूचना मिली। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीएनसी स्टोन क्रशर के पीछे जंगल में पेड़ पर लटके शख्स को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी इंचार्ज के अनुसार मृतक की शिनाख्त जेब में मिले कागजात से हुई। चौकी इंचार्ज के अनुसार मृतक आनंद लाल शाह ने खुदकुशी से पहले अपने रिश्तेदारों व परिजनों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे हैं। मैसेज में उन्होंने जीवन लीला समाप्त करने की बात लिखी है। मृतक की जेब में मिले मोबाइल व अन्य कागजों को कब्जे में ले लिया है।