लालकुआं। हल्दूचौड़ इलाके के दौलिया प्रगति विहार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व उनकी पत्ïनी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर लिया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर बनी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्दूचौड़ इलाके के दौलिया प्रगति विहार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट (50) और उनकी पत्नी उमा भट्ट (45) ने संदिग्ध परिस्थितियों में ज़हरीला पदार्थ खा लिया। परिजन और पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए जहां उमा भट्ट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, प्रकाश भट्ट की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि प्रकाश भट्ट रेस्टोरेंट चलाते थे और अपने हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के कारण पूरे क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि भट्ट दंपती हमेशा खुशमिजाज और सुसंस्कृत परिवार के रूप में जाना जाता था। मां के निधन के बाद उनके दोनों बच्चे और परिजन सदमे में हैं।


Leave a Comment