– पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक करेंगे सम्मानित
– रामलीला समिति कर्नाटक खोला लोअर माल रोड में होगा सम्मान समारोह
अल्मोड़ा। विगत वर्षों की भांति इस साल भी पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं के सम्मानित किया जाएगा। नौ जुलाई को आयोजित होने जा रहा यह कार्यक्रम भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला लोअर माल रोड अल्मोड़ा के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में वर्ष 2023 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि जो भी विद्यार्थी इस सम्मान समारोह में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे दिए गये फोन नम्बरों में सम्पर्क कर सकते हैं। सम्मान समारोह में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किये जाने हेतु सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों के मनोबल को बनाए रखना है। जो भी छात्र/छात्राएं इस कार्यक्रम मेें भाग लेना चाहते हों वे 6280696153 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मालूम हो कि कर्नाटक द्वारा विगत कई वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का सिलसिला चलता आ रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अब तक अल्मोड़ा जिले के लगभग चालीस हजार से अधिक मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है।