Report ring desk
काशीपुर। अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद की पार्थिव देह मंगलवार रात तक काशीपुर पहुंचने की बात कही जा रही है।
जिला मुरादाबाद के थाना डिलारी के ग्राम गक्खरपुर निवासी मुकेश कुमार (38) पुत्र स्व. ओमप्रकाश 9 कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार थे। उनका परिवार ग्राम नंदरामपुर में रहता है।
तीन वर्षों से मुकेश अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे यूनिट के अधिकारियों ने मुकेश के बड़े पुत्र विशाल कुमार को सूचना दी कि तुम्हारे पिता की हालत गंभीर है। करीब आधे घंटे बाद यूनिट से उसे पिता की शहादत की जानकारी दी गई।







Leave a Comment