WhatsApp Image 2024 12 10 at 20.10.10

हल्द्वानी नगर निगम सीट ओबीसी के लिए आरक्षित, टिकट की तैयारी कर रहे कई दिग्गजों को झटका

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी हो गयी है। शहरी विकास निदेशालय द्वारा महापौर व अध्यक्ष पदों पर आरक्षण का प्रस्ताव तैयार करने के बाद शनिवार को शासन ने इन पदों के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी । नगर निगम हल्द्वानी में मेयर सीट अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के लिए आरक्षित हो गयी है। हल्द्वानी सीट के आरक्षित होने मेयर के टिकट के लिए भाजपा और कांग्रेस से दावेदारी जता रहे कई दिग्गजों को झटका लगा है।

WhatsApp Image 2024 12 14 at 18.58.50

उधर, शहरी विकास निदेशालय ने नगर निकायों में वार्डों के आरक्षण की समय सारिणी जारी कर दी है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियोंं को पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी शनिवार को वार्ड आरक्षण के प्रस्ताव तैयार कराएंगे और 15 दिसंबर को इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

Hosting sale

शहरी विकास विभाग द्वारा जारी सूची में नगर निगम देहरादून में मेयर सीट अनारक्षित, नगर निगम ऋषिकेश अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, नगर निगम हरिद्वार सीट अन्य पिछड़ी जाति (महिला ) के लिए आरक्षित, नगर निगम रुड़की महिला के लिए आरक्षित, नगर निगम कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर और काशीपुर को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। नगर निगम हल्द्वानी अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित जबकि नगर निगम पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा सीट महिला के लिए आरक्षित की गयी है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top