नई दिल्ली। वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब (रजिस्टर्ड) के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली के ग़ालिब इंस्टीट्यूट में ‘डिजिटल युग में प्रिंट मीडिया के सामने चुनौतियां’ शीर्षक से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. सैयद अहमद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा, “सबसे पहले, मैं वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब से जुड़े सभी लोगों को तहे दिल से बधाई देता हूं क्योंकि वे आज अपना 8वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करते हुए डॉ. खान ने कहा कि इंटरनेट के युग में प्रिंट मीडिया का महत्व कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा है।आज पहले की तुलना में अधिक समाचार पत्र न केवल प्रकाशित हो रहे हैं, बल्कि वे पत्रकारिता की कसोटी पर भी खरे उतर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली की रफ्तार से हम तक ख़बरें पहुंच जाती है लेकिन कभी कभी ऐसी खबरें भी सामने आती है जो सौ फ़ीसद सच्ची नहीं होती।जबकि प्रिंट मीडिया में इस तरह की फेक न्यूज़ की कोई गुंजाइश नहीं है। डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि आज भी शहरों के साथ-साथ गांवों में भी सुबह की चाय के साथ अखबार पढ़ने का चलन है, हालांकि शहरों में यह चलन कम हो गया है। कार्यक्रम में डॉ. सैयद अहमद खान को हकीम अब्दुल हमीद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शकील अहमद ने डॉ. सैयद अहमद खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई और कहा कि तिब्बी बिरादरी विशेष रूप से डॉ. सैयद अहमद खान की सेवाओं की सराहना करती है।